तालिबान ने नकाब न पहनने पर युवती को गोली मार दी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 06-08-2021
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

 

काबुल. उत्तरी बल्ख प्रांत के बल्ख जिले में तालिबान आतंकवादियों ने नकाब नहीं पहनने का आरोप लगाते हुए एक 21वर्षीय लड़की की गोली मार दी.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता आदिल शाह आदिल ने बताया कि घटना मंगलवार को प्रांत के बल्ख जिले के समरकंदियां इलाके में हुई.

उसने मारी गई लड़की की पहचान नाजनीन के रूप में की, जिसे तालिबान ने एक कार से खींच कर गोली मारी थी.

उस समय नाजनीन बल्ख जिला केंद्र में जा रही थी.

हालांकि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इस खबर का खंडन किया है.

इस समय बल्ख प्रांत का बल्ख जिला आंशिक रूप से तालिबान के कब्जे में है.

इससे पहले, स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि तालिबान ने प्रांत में महिलाओं पर गंभीर प्रतिबंध लगाए हैं.

बल्ख उत्तर में असुरक्षित प्रांत है, जहां प्रांत के कई हिस्सों में तालिबान सक्रिय हैं, हाल ही में प्रांत में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच भीषण झड़पें देखी गईं.