अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के पूर्व प्रवक्ता की तालिबान ने की हत्या

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 06-08-2021
दावा खान मीना पाल
दावा खान मीना पाल

 

काबुल. काबुल में एक बार फिर तालिबान ने खून बहाया. तालिबान लड़ाकों ने शुक्रवार को काबुल में एक वरिष्ठ अफगान सरकारी मीडिया और सूचना अधिकारी दावा खान मीना पाल की हत्या कर दी.

गौरतलब है कि मीना पाल अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता भी रह चुके हैं.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली और इसे ‘विशेष हमला’ बताया.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने हत्या की पुष्टि की, लेकिन यह नहीं बताया कि कौन जिम्मेदार है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइस स्टेनकजई ने दावा खान मीना पाल की हत्या की पुष्टि की है.

मीना पाल राज्य मीडिया और सूचना केंद्र के प्रमुख थे और उन्होंने पहले कई वर्षों तक उपराष्ट्रपति के प्रवक्ता के रूप में कार्य किया था.

तालिबान ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी कि वे बढ़ते हवाई हमले के जवाब में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाएंगे. पिछले महीने तालिबान ने देश के दक्षिण में कॉमेडियन खाशा की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी.