अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान ने राकेटों से किया हमला

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 20-07-2021
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में नमाज अदा करते लोग
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में नमाज अदा करते लोग

 

काबुल. अफगानिस्तान में आज ईद-उल-अजहा के मौके पर तालिबान ने एक बार फिर ताकत दिखाई. राष्ट्रपति भवन में ईद की नमाज के दौरान जब रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड की आवाज सुनाई दी, तो तीन रॉकेट राष्ट्रपति भवन के पास गिरे.

ईद-उल-अजहा की नमाज के दौरान अफगानिस्तान के काबुल में 'प्रेसिडेंशियल पैलेस' के पास रॉकेट गिरे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि नमाज के दौरान हंगामा हुआ.

कुछ लोग नमाज के दौरान उठकर इधर-उधर देखने लगे.

रॉकेट के गिरने की आवाज ने लोगों को ऐसा महसूस कराया कि उन पर बमबारी की गई है.

बाद में राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ईद की नमाज के बाद अपने क्षेत्र में हुए हमले की निंदा की.