तालिबान की जीत पर पाकिस्तान में बंटी मिठाईयां

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 15-08-2021
तालिबान की जीत पर पाकिस्तान के क्वेटा में मिठाईयां बांटते कट्टरपंथी  (फोटो सोशल मीडिया)
तालिबान की जीत पर पाकिस्तान के क्वेटा में मिठाईयां बांटते कट्टरपंथी (फोटो सोशल मीडिया)

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

पाकिस्तान का तालिबान से कितना नापाक गठजोड़ है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान की बर्बादी और तालिबान की जीत पर पाकिस्तान में कट्टरपंथी संगठन मिठाईयां बांट रहे हैं.

तालिबान ने अफगानिस्तान में हजारों मासूमों का कत्ल करके दहशत फैलाई है और उसने अब तक लगभग एक दर्जन सूबों की राजधानियों पर कब्जा कर लिया है.

तालिबान की जीत पर पाकिस्तान में जश्न शुरू हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर तालिबान की जीत की खुश में पाकिस्तानियों के उत्सव की तस्वीरें साझा की जा रही हैं.

ऐसी ही एक तस्वीर में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम नजरयाते पार्टी के नेता जश्न के साथ एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाते हुए देखते जा सकते हैं.

इस पार्टी के नेताओं ने पाकिस्तान के क्वेटा शहर में तालिबान के कब्जे का जश्न मनाते हुए मिठाईयां बांटी हैं.

पिछले दिनों अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान पर बहुत गंभीर आरोप लगाया कि पाकिस्तान तालिबान की मदद कर रहा है. उसने तालिबान के समर्थन में लड़ने के लिए हजारों लड़ाके भेजे हैं.

पाकिस्तान के स्वतंत्र कार्यकर्ताओं और मंत्रियों ने भी स्वीकार किया है कि घायल तालिबानियों का पाकिस्तान में इलाज होता है और उनके शवों को पाकिस्तान में दफनाया जा रहा है. तालिबानियों के परिवारों को पाकिस्तान में संरक्षण मिलता है.

इसके बावजूद पाकिस्तान इन दावों को झुठलाते हुए कहता है कि तालिबान से उसका कोई संबंध नहीं है और तालिबान एक स्वतंत्र संगठन है.

हाल ही में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वो 20 साल की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान में अपने पीछे छोड़े जा रहे ‘गड़बड़ी’ को पाकिस्तान पर थोपना की कोशिश कर रहा है. इस तरह इमरान ने आलोचना की तोप पाकिस्तान से हटाकर अमेरिका की ओर मोड़ने की कोशिश की है.

किंतु तालिबान के जश्न की इन फोटो ने पाकिस्तानियों की दोमुंही चालों का खुलासा कर दिया है.