विरोध तेज होने पर श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-05-2022
विरोध तेज होने पर श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा
विरोध तेज होने पर श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

 

आवाज द वाॅयस /कोलंबो

देशव्यापी विरोध को देखते हुए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया.श्रीलंका के डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने शुक्रवार को एक विशेष बैठक में प्रधानमंत्री से देश में चल रहे राजनीतिक संकट के समाधान के रूप में पद छोड़ने का अनुरोध किया था.

अब जब प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, राष्ट्रपति राजपक्षे से संसद में सभी राजनीतिक दलों को एक सर्वदलीय मंत्रिमंडल बनाने के लिए आमंत्रित करने की उम्मीद है.इससे पहले, विपक्षी दल समागी जाना बालवेगया (एसजेबी) ने पुष्टि की थी कि उसके नेता साजिथ प्रेमदासा अंतरिम सरकार में पीएम का पद स्वीकार नहीं करेंगे.

सोमवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास टेंपल ट्री के सामने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से इस्तीफा नहीं देने की अपील की.प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद, वे टेंपल ट्री के पास सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों से भिड़ गए. घायल हुए कम से कम 16लोगों को कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस्तीफा देने के तुरंत बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें आम जनता से संयम बरतने का आग्रह किया गया.