हालात बदतर, पाकिस्तान के कई और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 18-03-2021
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू

 

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुरुवार को कई और कोरोनावायरस हॉटस्पॉट में लॉकडाउन लगा दिया है. साथ ही लोगों को आगाह किया है कि वे सतर्कता बरतें, क्योंकि देश में संक्रमण के इस साल के अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

आधिकारिक तौर पर मिले आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को यहां कोविड-19के कम से कम 3,495मामले और 61मौतें दर्ज हुईं, जो इस साल के सबसे बड़े दैनिक आंकड़े हैं. इसके बाद देश में अब मामलों की कुल संख्या 6,15,810और मरने वालों की संख्या 13,717हो गई है.

पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह ही घोषणा की थी कि ब्रिटेन में मिले ज्यादा संक्रामक स्ट्रेन ने तीसरी लहर को बढ़ावा दिया, जिसके कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा और घनी आबादी वाले शहरों में कुछ प्रतिबंधों को फिर से लागू करना पड़ा है.

देश में कोविड-19महामारी से निपटने के लिए काम करने वाले निकाय के प्रमुख और संघीय मंत्री असद उमर ने कहा है, “अब हमें लगता है कि स्थिति बदतर होती जा रही है.” अधिकारियों ने वायरस हॉटस्पॉट वाले इलाकों में आंशिक लॉकडाउन लगाया है.

टीकाकरण को लेकर भी स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि पाकिस्तान को दान के रूप में चीन से 10 लाख वैक्सीन डोज मिले हैं. साथ ही उसे अभी अंतरराष्ट्रीय सहयोग योजना के तहत और भी वैक्सीन डोज मिलने है. वैसे साल की शुरूआत में किए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया था कि लगभग आधे नागरिकों ने टीके लगवाने को लेकर संदेह जताया था.