कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब अमेरिका ने भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 01-05-2021
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब अमेरिका ने  भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब अमेरिका ने भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया

 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए अब अमेरिका ने भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.इससे पहले ऐसा ही ऐलान यूरोपीय और खाड़ी के देश कर चुके हैं. पड़ोसी बांग्लादेश ने भी भारत की तमाम उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
 
अब अमेरिका ने 4 मई से भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है.भारत में कोरोना से एक दिन में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो रहा है, जबकि पिछले एक सप्ताह से साढ़े तीन लाख से उपर कोरोना के नए मामले आ रहे हैं. शुक्रवार को तीन लाख 86 हजार नए मामले सामने आए थे.
 
ऐसे में वाशिंगटन ने भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके आदेश पर राष्ट्रपति जो बिडेन ने हस्ताक्षर किए.दूसरी ओर, आयरलैंड ने भी भारत से आने वालों पर रोक लगा दी है.