सऊदी सरकार ने 60 हजार विदेशियों को हज की अनुमति दे दी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 23-05-2021
सऊदी सरकार ने विदेशियों की हज की अनुमति दे दी
सऊदी सरकार ने विदेशियों की हज की अनुमति दे दी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

सऊदी अरब ने दुनिया भर के 60,000 तीर्थयात्रियों को पवित्र शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी है. कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका होगा जब किसी गैर-मूल को सऊदी अरब में हज करने का मौका मिल रहा है.
 
पाकिस्तान के ताहिर महमूद अशरफी ने भी एक बयान में कहा कि सऊदी सरकार ने दुनिया भर से तीर्थयात्रियों के आने की मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान से कितने तीर्थयात्री सऊदी अरब जा सकेंगे? इसकी जानकारी पाकिस्तान को बाद में दी जाएगी.
 
हज की नई गाइड लाइन के अनुसार, 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को हज पर जाने की अनुमति नहीं होगी. तीर्थयात्रियों को सऊदी अरब में 3 दिनों के लिए कोरोना टीकाकरण के साथ क्वारंटाइन करना होगा.