ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 08-09-2022
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन

 

आवाज- द वॉयस ब्यूरो/ एजेंसियां

युनाइटेड किंग्डम की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. इस खबर की पुष्टि बकिंघम पैलेस ने कर दी है. एलिजाबेथ ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक रही साम्राज्ञी हैं. एलिजाबेथ का निधन बालमोराल में हुआ. वह 96 साल की थीं. एलिजाबेथ द्वितीय सत्तर साल तक ब्रिटेन की सम्राज्ञी रहीं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, “किंग और क्वीन कंसॉर्ट आज शाम बालमोराल में ही रहेंगे और कल लंदन वापस लौटेंगे.” गौरतलब है कि एलिजाबेथ साल 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनीं थीं और 16 महीने बाद जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी. महारानी की मौत के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के सम्राट होंगे. बकिंघम पैलेस ने अपने बयान में कहा है, "आज दोपहर बालमोराल में शांति से हुआ."

डॉक्टरों के महारानी को निगरानी में रखने के बाद उनके सभी बच्चे बालमोराल पहुंचे थे. महारानी के पोते प्रिंस विलियम भी अस्पताल में मौजूद थे. नवनियुक्त ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी इस खबर पर दुख जताया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से बहुत आहत हुआ हूं. एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज शासक के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व दिया. साथ ही सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता से लोगों को सीखना चाहिए. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.