नेपाल में प्रचण्ड गुट ने ओली को पार्टी से किया निष्कासित

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-01-2021
पुष्प कमल दहल प्रचंड एवं केपी शर्मा ओली. नेपाल के इन दो दिग्गज नेताओं के मध्य इन दिनों सत्ता संघर्ष बढ़ गया है.
पुष्प कमल दहल प्रचंड एवं केपी शर्मा ओली. नेपाल के इन दो दिग्गज नेताओं के मध्य इन दिनों सत्ता संघर्ष बढ़ गया है.

 

पंकज दास / काठमांडू

नेपाल की सत्तारूढ़ दल कम्यूनिष्ट पार्टी के एक धड़े ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. ओली समूह से अलग हुए प्रचण्ड समूह ने आज बैठक कर ओली को पार्टी की साधारण सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला किया है.

इससे पहले प्रचण्ड समूह ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए ओली से 3 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा था, लेकिन ओली के तरफ से कोई जवाब नहीं आने के बाद आज पार्टी की साधारण सदस्यता से निकालने का फैसला किया है.

नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी का आन्तरिक विवाद बढ़ने के बाद दोनों समूह एक दूसरे को निष्कासित करने में लगे हैं. सबसे पहले ओली समूह ने पार्टी प्रवक्ता और प्रचण्ड के करीबी नारायण काजी श्रेष्ठ को हटाया. उसके बाद प्रचण्ड को कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया था.

इसके बदले में प्रचण्ड समूह ने ओली को पहले अध्यक्ष पद से हटाया, उसके बाद अब उनको पार्टी से बाहर निकाल दिया है.

नेपाल की सत्तारूढ़ दल में विभाजन होने के बाद भी अब तक कानूनी रूप से यह अलग नहीं हुआ है और अलग होने के लिए अभी तक दोनों में से किसी भी पक्ष ने अलग पार्टी होने का कानूनी रूप से दावा नहीं किया है.