अफगानिस्तान में तालिबान का कहर, 9 पुलिसकमिर्यों की मौत

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-03-2021
अफगान सुरक्षा बल
अफगान सुरक्षा बल

 

काबुल. अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में शनिवार को एक सुरक्षा चौकी पर हमले में कम से कम नौ पुलिसकर्मी मारे गए. एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. सामचार एजेंसी डीपीए को अधिकारी ने बताया कि विद्रोहियों ने नाहर-ए-सराज जिले में कंधार-हेरात राजमार्ग पर स्थित चौकी पर हमले को अंजाम दिया.

हालांकि, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद जमान हमदर्द ने संवाददाताओं को बताया कि झड़पों के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी सहित केवल तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं और दो अन्य घायल हो गए.

तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने एक बयान में कहा, ‘दो घुसपैठिए मुजाहिदीन’ ने हमला किया, चौकी पर सभी हथियार और उपकरण जब्त कर लिए गए हैं.

दोहा में अफगान सरकार और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच चल रही शांति वार्ता के बावजूद देश में हिंसा जारी है.

अंतर-अफगान शांति वार्ता में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है, और विद्रोही समूह ने देश में तैनात अमेरिका और नाटो बलों 1 मई तक अफगानिस्तान से वापस नहीं जाने के खिलाफ हमला शुरू करने की धमकी दी है.