पीएम मोदी, बिडेन की बातचीत- भारत-अमेरिका रिश्ते और होंगे मजबूत : संधू

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
पीएम मोदी, बिडेन की बातचीतः भविष्य में सहयोग के रिश्ते होंगे और मजबूतः  संधू
पीएम मोदी, बिडेन की बातचीतः भविष्य में सहयोग के रिश्ते होंगे और मजबूतः संधू

 

वाशिंगटन. जो बिडेन काल में अमेरिका और भारत के रिश्ते और गहरे होने के संकेत मिले हैं. यह संकेत दिए हैं अमेरिक में भारत के राजदूत तरन सिंह संधू ने. उनके मुताबिक, मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी और गर्मजोशीपूर्ण बातचीत हुई. इस दौरान दोनों के बीच भविष्य की योजनाओं पर लंबी चर्चा हुई.
 
उल्लेखनीय है कि दोनों दिन पूर्व ही अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारत के कृषि सुधारांे का समर्थन करते हुए इसे अच्छा कदम बताया था. उन्हांेने उम्मीद जताई थी कि इससे विदेशी पूंजीनिवेश बढ़ सकता है.
 
 संधू का कहना है कि ‘‘पीएम मोदी और राष्ट्रपति बिडेन के बीच आज बहुत गर्मजोशी और व्यापक बातचीत हुई. दोनों साझा मूल्यों और सामान्य रणनीतिक हितों के आधार पर, भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ मिलकर काम कर रहे हैं.‘‘
 
 
  उन्होंने बताया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षकों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों - कोविड-19 महामारी, आर्थिक सुधार, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, भारत-प्रशांत में सहयोग आदि मुददे पर भी चर्चा हुई.’’ उन्होंने कहा कि अभी दोनां  देश इन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. दोनों के पास इसको लेकर एक महत्वाकांक्षी एजेंडा है.

 
 अमेरिका में भारत के राजदूत ने दावा किया कि दोनों ही देश आने वाले दिनों में सक्रिय जुड़ाव देखेंगे‘‘. मंगलवार को एक टेलीफोन बातचीत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिडेन को अपनी हार्दिक बधाई दी. साथ ही उन्हांेने बिडेन एवं अमेरिका की पहली महिला को भारत का आने का निमंत्रण भी दिया.
 
 उधर, एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय विकास और व्यापक भू-राजनीतिक संदर्भ पर लंबी चर्चा की. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत-अमेरिका साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों और साझा रणनीतिक हितों के लिए साझा प्रतिबद्धता के साथ मजबूती से जुड़े हैं. व्हाइट हाउस के एक बयान के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत कोविड-19, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़े होने के लिए मिलकर काम करेंगे.
 
अमेरिका में भारत के राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के बीच बहुत गर्मजोशी से विस्तृत बातचीत हुई और भविष्य में सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा पर काम करने पर बल दिया गया.