पाकिस्तानः विदेश जाने वालों को नहीं लग पा रही वैक्सीन, इस्लामाबाद सेंटर पर मारा-मारी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 30-06-2021
पाकिस्तानः
पाकिस्तानः

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली / इस्लामाबाद

पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर मारा-मारी मची है. विशेषकर उन लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, जो मेहनत, मजदूरी के लिए विदेश जाना चाहते हैं. वैक्सीन की डोज खत्म होने से परेशान होकर कुछ लोगों ने दो दिन पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क में बने वैक्सीनेशन सेंटर के दरवाजे तोड़ दिए थे.
 
इस्लामाबाद के एफ-9 पार्क में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर विशेष तौर से खैबर पख्तूनख्वा के लोगों के लिए है. यहां दिनभर खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न जिलों से आए लोगों का जमघट लगा रहता है.
 
पाकिस्तान के ‘इंडिपेंडेंट न्यूज’ के मुताबिक, इस सेंटर पर उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है जो दूसरे देश विशेषकर अरब देशों में काम धंधे के लिए जाना चाहते हैं. मगर यहां इतनी भीड़ जुट रही है कि सभी  को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. इसके लिए लोग अलहले सुबह लाइन में लग जाते हैं. दिनभर लाइन में खड़े होने के बावजूद वैक्सीन नहीं लग पा रही है.
 
‘इंडिपेंडेंट न्यूज’ के अनुसार, दो दिन पहले वैक्सीन नहीं मिलने के कारण लोग इतने गुस्से में आ गए कि सेंटर का दरवाजा ही तोड़ दिया. उसके बाद एफ-9 सेंटर पर वैक्सीन लगाने का काम बंद कर दिया गया.
दो दिन बाद सेंटर फिर खोला गया है.
 
हालांकि उमड़ने वाली अपार भीड़ को देखते हुए यहां 24 घंटे वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है. बावजूद इसके लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. खैबर पख्तूनख्वाह से यहां वैक्सीन लगाने आए एक शख्स ने शिकायती लहजे में कहा कि बीच-बीच में सेंटर के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं.
 
यहां कोई माकूल इंतजाम नहीं है. दिनभर लोग परेशान घूमते रहते हैं. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पूरी तरह चीन और दूसरे देश में निर्मित वैक्सीन पर निर्भर है. इसलिए वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की घोषणाओं के बावजूद सभी को टीके नहीं मिल पा रहे हैं. इधर, पाकिस्तान में कोरोना के केस बढ़े हैं. कोरोना के नए वेरिएंट फैलने की भी शिकायतें मिली हैं.