पेशावर मस्जिद में विस्फोट : 30 की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 04-03-2022
पाकिस्तान: पेशावर मस्जिद में विस्फोट, 30 की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
पाकिस्तान: पेशावर मस्जिद में विस्फोट, 30 की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

 

आवाज द वाॅयस/ इस्लामाबाद

पाकिस्तान के  पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 30लोग मारे गए. 50से अधिक घायल हुए हैं.पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद आसिम ने विस्फोट में 30 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि और घायलों को लाया जा रहा है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है. बचाव अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जुमे की नमाज के दौरान हुआ.

पेशावर के सीसीपीओ मोहम्मद एजाज खान ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो हमलावरों ने किस्सा ख्वानी बाजार स्थित कोचा रिसालदार की जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पर हमले के बाद मस्जिद में धमाका हुआ.

pakistan

पुलिस का कहना है कि मौके से अहम सबूत जुटाए गए हैं.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले कोचा रिसालदार मस्जिद में फायरिंग हुई. फिर धमाका हुआ.प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेशावर विस्फोट की कड़ी निंदा की है और घटना पर रिपोर्ट की मांगा है. उन्होंने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

 पाकिस्तान के अखबर जंग के अनुसार,पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में कोचा रिसालदार मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 30लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए.

एसएसपी ऑपरेशन हारून रशीद के अनुसार, हमलावर ने दोपहर के तुरंत बाद मस्जिद के सामने हमला किया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए.बचाव सूत्रों के मुताबिक, अब तक 50 घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 10की हालत गंभीर है, जबकि अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है.

pakistan

पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में मस्जिद में एक आत्मघाती हमले के बाद से बचाव अभियान जारी है.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ.विस्फोट से प्रभावित मस्जिद को पुलिस और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने घेर लिया है.

विशेष सहायक बैरिस्टर सैफ ने कहा कि आतंकवादियों ने पहले कथित तौर पर मस्जिद में घुसने की कोशिश की.