पाकिस्तानः हिंदू मंदिर में फिर तोड़फोड़, कराची में योग माता के दरबार में हथौड़े से वार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 21-12-2021
पाकिस्तानः हिंदू मंदिर में फिर तोड़फोड़
पाकिस्तानः हिंदू मंदिर में फिर तोड़फोड़

 

आवाज द वाॅयस /कराची
 
पाकिस्तान में एक बार फिर देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है. ताजा मामला कराची के ईदगाह थाना क्षेत्र के नारायणपुरा इलाके का है, जहां योग माता मंदिर (दरगाह मंदिर) में सोमवार देर शाम एक शख्स ने हथौड़े से मंदिर में लगी मूर्तियों को तोड़ दिया.

बाद में स्थानीय लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना से स्थानीय हिंदुओं में आक्रोश है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है.
 हंगामे को देखते हुए एहतियात के तौर पर पाकिस्तान रेंजर्स को भी तैनात किया गया है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर सोमवार शाम करीब छह बजे हथौड़े से मंदिर में घुसा और आनन-फानन में देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ना शुरू कर दिया. इस हरकत को देखते ही लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी गई.
 
खबर मिलते ही पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे. आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गए. हिंदू पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने पहले उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश की जिसने मंदिर में तोड़फोड़ की थी, लेकिन हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, जब स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
 
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले महीने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कोटरी में एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था, जहां अज्ञात हमलावरों ने मंदिर की मूर्तियों को तोड़ दिया और लाखों रुपये का कीमती सामान चुरा लिया.
 
इसी तरह बाबरी मस्जिद-रामजन्म भूमि विवाद के दौरान पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर मंदिरों पर हमले हुए थे और मंदिरों को जमींदोज कर दिया गया था.