पाकिस्तानः पूर्व पीएम इमरान खान फायरिंग में घायल, क़त्ल की कोशिश, एक की मौत, नौ जख्मी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 03-11-2022
पाकिस्तानः पूर्व पीएम इमरान खान फायरिंग में घायल, क़त्ल की कोशिश, एक की मौत, नौ जख्मी
पाकिस्तानः पूर्व पीएम इमरान खान फायरिंग में घायल, क़त्ल की कोशिश, एक की मौत, नौ जख्मी

 

अपडेटः 9.37 सायं, 3.11.2022
 
पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिल पर आतंकियों ने फायरिंग की है. इस आतंकी हमले में अब तक एक की मौत, कुल नौ घायल हुए हैं. इमरान खान के दाएं पैर में गोली लगी है.
 

वजीराबाद, पाकिस्तान. पूर्व पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान सत्तारूढ़ गठबंधन के विरोध में लॉन्ग मार्च के दौरान उनके कंटेनर के पास फायरिंग में घायल हो गए हैं. इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है. इस जानलेवा हमले में इमरान खान के दाएं पैर में गोली लगी है. उनके अलावा पांच और लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इमरान खान को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हमले के बाद इमरान खान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है। मैं दोबारा लड़ाई शुरू करूंगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फायरिंग की घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर है. इमरान खान के अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्माइल भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं. उनके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई दूसरे नेता भी इस गोलीबारी में जख्मी हुए हैं. इसमें कहा गया है कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कथित शूटर को हिरासत में लिया गया है.

 

यह घटना उस समय हुई, जब हकीकी मार्च वजीराबाद में दाखिल हुआ. फायरिंग के बाद मार्च के दौरान भगदड़ मच गई. कंटेनर पर सवार पीटीआई नेताओं समेत सभी घबरा गए. फायरिंग के समय, काफिला जफराली खान चौक के पास पहुंच गया था. इमरान खान कथित तौर पर घायल हो गए थे, क्योंकि उनके लॉन्ग मार्च कंटेनर के पास गोलियां चलाई गई थीं.

पूर्व मंत्री शिरीन मजारी ने कहा कि राणा सना ने इमरान खान को मारने की धमकी दी थी और आज हमने उन्हें ऐसा प्रयास करते देखा. उन्हें हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि उनका सार्वजनिक बयान उसी का गवाह है. इमरान खान पर हुए इस जानलेवा हमले के लिए इंस्टीट्यूशन को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

 

पूर्व मंत्री फवाद खान ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि इमरान खान की मुहिम को कोई भी दबा नहीं सकती. उन्होंने बताया कि एके-47 से आतंकियों ने फायरिंग की है. हमले के बाद लोगों में गुस्सा है और सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान में कोई महफूज नहीं है. लोग इमरान खान और अन्य पीटीआई कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांग रहे हैं.