पाकिस्ताान में जन्मी न्यूरोसाइंटिस्ट आफिया सिद्दीकी बनी 'लेडी अल कायदा'

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 16-01-2022
पाकिस्ताान में जन्मी न्यूरोसाइंटिस्ट आफिया सिद्दीकी बनी 'लेडी अल कायदा'
पाकिस्ताान में जन्मी न्यूरोसाइंटिस्ट आफिया सिद्दीकी बनी 'लेडी अल कायदा'

 

नई दिल्ली. अमेरिका के टेक्सास में धार्मिक स्थल सिनेगोग में सब्त के दिन धावा बोलकर लोगों को बंधक बनाने वाला आतंकवादी घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर संघीय जेल में 86 साल की सजा काट रही 'लेडी अल कायदा' आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा था. हालांकि बाद में वह पुलिस गोलीबारी में मारा गया था.


डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वह संदिग्ध कॉलीविले में बेथ इजराइल सिनेगोग पर धावा बोलकर फोर्ट वर्थ के पास कार्सवेल एयर फोर्स बेस में कैद आतंकवादी आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा था.

 

अफगानिस्तान में स्थानीय बलों ने सिद्दीकी को 2008 में गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो जहर सोडियम साइनाइड बरामद किया था. उसने न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर रासायनिक हमलों की योजना बनाई थी.

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी मूल की न्यूरोसाइंटिस्ट अफिया ने सिर्फ 21 साल की उम्र में अपने सहपाठियों के सामने डींग मारते हुए कहा था कि एफबीआई की मोस्ट वांटेड सूची में अगर उसका नाम आ जाए तो उसे इस पर गर्व होगा.

 

अपने मुकदमे के दौरान, आफिया ने मांग की थी कि प्रत्येक जूरी सदस्य अपना डीएनए परीक्षण करवाए ताकि यह पता चल सके कि क्या वे यहूदी हैं.

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि एमआईटी में जीव विज्ञान की प्रमुख रही सिद्दीकी ने 1993 में कहा था कि वह 'अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों की मदद के लिए कुछ' करना चाहती हैं, भले ही यह काम कानून तोड़ कर किया जाए.