मालगाड़ी पटरी से उतरने पर पाक-ईरान रेल सेवा निलंबित

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 20-06-2021
पाक-ईरान रेल सेवा निलंबित
पाक-ईरान रेल सेवा निलंबित

 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान और ईरान के बीच मालगाड़ी सेवा बलूचिस्तान प्रांत में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद निलंबित कर दी गई है.

पाकिस्तानी रेलवे के सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मालगाड़ी के कम से कम छह डिब्बे, जो ईरानी जाहेदान शहर से प्रांतीय राजधानी क्वेटा की ओर जा रहे थे, शनिवार को चगई जिले के दलबंदिन के पास पटरी से उतर गए.

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

सूत्रों ने कहा कि यह घटना जर्जर पाकिस्तान-ईरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की गति से ज्यादा होने के कारण हुई. इस घटना के बाद इसका लगभग 30 मीटर हिस्सा प्रभावित हुआ और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि ट्रेन सेवा को तेजी से बहाल करने के लिए क्वेटा से इलाके में अतिरिक्त बचाव दल भेजे गए हैं.