यूक्रेन संकट पर पुतिन ने मोदी से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि यह सब खत्म हो जाए...’’

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 16-09-2022
यूक्रेन संकट पर पुतिन ने मोदी से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि यह सब खत्म हो जाए...’’
यूक्रेन संकट पर पुतिन ने मोदी से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि यह सब खत्म हो जाए...’’

 

समरकंद. उजबेकिस्तान.रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को यहां एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति के बारे में जानते हैं और ‘‘हम सब इसे यथासंभव शीघ्र खत्म करना चाहते हैं.’’

पुतिन ने कहा, ‘‘मैं यूक्रेन संघर्ष पर आपकी स्थिति के बारे में जानता हूं. मैं आपकी चिंताओं के बारे में जानता हूं. हम चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दूसरी पार्टी, यूक्रेन के नेतृत्व ने दावा किया है ... कि वे बातचीत की प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार करते हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने उद्देश्यों को प्राप्त करना चाहते हैं, जैसा कि वे कहते हैं, युद्ध के मैदान पर. हम आपको हर चीज से अवगत रखेंगे. यह वहां हो रहा है.’’

पुतिन ने कहा कि रूस और भारत के बीच संबंध विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की प्रकृति के हैं और वे बहुत तेजी से विकसित हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं. हम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. कभी-कभी ये मुद्दे कुछ ऐसे होते हैं जो बहुत अच्छी खबर नहीं होती...’’

अपनी टिप्पणी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘‘आज का युग युद्ध का नहीं है.’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज का युग युद्ध का नहीं है और मैंने आपसे इस बारे में फोन पर बात की है. आज हमें बात करने का अवसर मिलेगा कि हम शांति के पथ पर कैसे आगे बढ़ सकते हैं. भारत, रूस कई दशकों से एक-दूसरे के साथ रहे हैं.’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हमने भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न मुद्दों के बारे में कई बार फोन पर बात की. हमें खाद्य, ईंधन सुरक्षा और उर्वरक की समस्याओं के समाधान के तरीके खोजने चाहिए. मैं यूक्रेन से अपने छात्रों को निकालने में हमारी मदद करने के लिए रूस और यूक्रेन को धन्यवाद देना चाहता हूं.’’

उज्बेकिस्तान एससीओ 2022 का वर्तमान अध्यक्ष है, जबकि भारत शंघाई सहयोग संगठन का अगला अध्यक्ष होगा. पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एससीओ के प्रमुखों के विस्तारित सर्कल की बैठक के दौरान 2023 में एससीओ की अध्यक्षता के लिए भारत को बधाई दी है. दुनिया में कोविड महामारी की चपेट में आने के बाद यह पहला इन-पर्सन एससीओ शिखर सम्मेलन है. अंतिम व्यक्तिगत रूप से एससीओ राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन जून 2019 में बिश्केक में आयोजित किया गया था.