इस्लामाबाद की सड़कों पर प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 05-08-2021
इस्लामाबाद की सड़कों पर प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर
इस्लामाबाद की सड़कों पर प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर

 

मलिक असगर हाशमी/  नई दिल्ली
 
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 730 हटाने के बहाने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्लामबाद की सड़कों पर अपमान किया जा रहा है. यहां की सड़कों पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए है. पोस्टर में पीएम मोदी को दैत की शक्ल में दिखाया गया है और आरोप लगाए गए हैं कि ‘मोदी शांति को भंग कर रहे हैं, यदि आप इससे सहमत हैं तो यहां गाड़ी का हाॅर्न बचाएं. किसी देश की राजधानी में किसी मुल्क के प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक पोस्टर लगाना न केवल गैरवाजिब है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नीतियों के विरूद्ध भी.
 
 उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का पाकिस्तान विरोधी रहा है. इसके नाम पर अभी भी न केवल अपने देश के लोगों को भड़ाने का सिलसिला जारी रखे हुए है, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत को घेरने का प्रयास करता रहा है. अलग बात है कि उसे हर जगह मुंह की ही खानी पड़ रही है. पाकिस्तान जब हर तरफ से थक चुका है तो अब आपत्तिजनक हरकतों पर उतर आया है.
 
देश की राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गैरवाजिब पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें उन्हें ‘ड्रैकुला’ की पोशाक में दिखाने की नापाक हरकत की है. पोस्टर में लिखा है- मोदी शांति को नष्ट करने वाले हें, अगर आप इससे सहमत हैं तो हॉर्न बजाएं.
दुखद और चिंताजनक बात यह है कि इसी इस्लामाबाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी सरकार चलाते हैं और उनकी नाक की नीचे यह सब कुछ हो रहा है.
 
यही नहीं सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर साझा किए जा रहे हैं. हालाकि इस तरह के पोस्टर की कुछ पाकिस्तानियों ने आलोचना की है. पोस्टर को शेयर करते हुए एक ट्विटर हैंडल ने लिखा इतनी जोर से सीटी बजाएं कि आवाज मोदी तक पहुंचे. एक ने ऐसे पोस्टर की आलोचना में लिखा-मैंने इसे सेरेना होटल के सामने सड़क पर देखा.् फेसबुक  मैं एक गंभीर मुद्दे की हास्यास्पद व्याख्या पर टिप्पणी नहीं करना चाहता जो एक पार्टी पोशाक की तरह दिखता है.
 
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यह पोस्टर ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रसीदं ने 5 अगस्त को काला दिवस मनाने का आहवान किया है.वान किया है.