अफगानिस्तान में चुनाव का समय नहीं, व्यापक सरकार जरूरी: सोहेल शाहीन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
 सोहेल शाहीन
सोहेल शाहीन

 

आवाज द वाॅयस / काबुल

तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सोहेल शाहीन ने कहा कि अफगानिस्तान में अभी चुनाव जरूरी नहीं है. अभी देश कोएक व्यापक सरकार की आवश्यकता है.चीनी मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में शाहीन ने कहा कि चीन अफगानिस्तान में शांति और सुलह को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभा सकता है.

तालिबान के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में चीन के सहयोग का भी स्वागत किया. सोहेल शाहीन ने कहा कि अफगानिस्तान में अफगानों की एक नई व्यापक सरकार के लिए बातचीत चल रही है. सभी अफगान नई व्यापक सरकार के ढांचे में विचाराधीन हैं. चयनित अफगान हस्तियों के नामों की घोषणा की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान में सत्ता का शून्य है. देश में जब संविधान नहीं है, तो किसी भी तरह के चुनाव का समय नहीं है. एक नया संविधान तैयार किया जाएगा. उसे मंजूरी दी जाएगी.पहले एक व्यापक सरकार बनाने की जरूरत है.

बता दें, हाल में तालिबान के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की थी, जिसमें चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अफगानिस्तान एक आधुनिक इस्लामी नीति अपनाएगा.

उधर, तालिबान ने काबुल पर नियंत्रण के बाद आम माफी की घोषणा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उनके साथ काम करने का संदेश भेजा है.