नाइजीरिया : सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 22-02-2021
नाइजीरिया : सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत
नाइजीरिया : सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

 

लागोस. नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में रविवार को सेना का एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, अबुजा में वायु सेना के प्रवक्ता इबिकुनले दारामोला ने अपने एक बयान में दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "नाइजीरियाई वायु सेना (एनएएफ) के बीचक्राफ्ट विमान किंग एअर 350 आई ने अबुजा के हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि तभी विमान के इंजन में खराबी का पता चला.

इसके बाद विमान ने अबुजा एयरपोर्ट में लौटने का प्रयास किया और उसी दौरान यह दुर्घटना का शिकार हो गई." दारामोला ने कहा, "बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं. अफसोस की बात यह है कि दुर्घटना में सभी 7 कर्मियों की मौत हो गई है." एक प्रवक्ता के मुताबिक, वायु सेना प्रमुख ओलदायो अमाओ ने घटना की तत्काल जांच का आदेश दिया है और जनता से शांत रहने और जांच के परिणाम का इंतजार करने का आग्रह किया है.

दुर्घटना जांच ब्यूरो (एआईबी) के एक सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि विमान के वॉयस रिकॉर्डर को बरामद कर लिया गया है. नाम ना जाहिर करने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा, "मिले वॉयस रिकॉर्डर से हम बता सकते हैं कि पायलट ने आपातकाल की घोषणा नहीं थी. उन्होंने जरूर यह सोचा होगा कि वह किसी तरह से रनवे तक विमान को पहुंचाने में सक्षम रहेंगे, जो कि यहां से 400 मीटर की दूरी पर है."