न्यूयॉर्क: ओमिक्रॉन वेरिएंट ने तोड़ दिए कोरोना के पिछले रिकार्ड, लोग परेशान

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 31-12-2021
न्यूयॉर्क: ओमिक्रॉन वेरिएंट ने तोड़ दिए कोरोना के पिछले रिकार्ड, लोग परेशान
न्यूयॉर्क: ओमिक्रॉन वेरिएंट ने तोड़ दिए कोरोना के पिछले रिकार्ड, लोग परेशान

 

न्यूयॉर्क. न्यूयॉर्क में कोरोनावायरस के बीते 24 घंटे में 74,207 नए मामले सामने आए, जो कि नए ओमिक्रॉन वेरिएंट की एक नई लहर के बीच लगातार दूसरे दिन आए सबसे ज्यादा मामले हैं. यह जानकारी स्थानीय सरकार ने आंकड़े जारी करके दी.


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि गुरुवार का आंकड़ा बुधवार के 67,090 पॉजिटिव मामलों की तुलना में 11 प्रतिशत से ज्यादा था.

राज्य में वर्तमान में कुल संक्रमण की संख्या 3,330,403 है.

इस बीच, बीते 24 घंटों में 606 और मरीजों के भर्ती होने के बाद कुल अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 7,373 हो गई है.

राज्य के आईसीयू में कम से कम 1,020 कोरोना संक्रमित हैं और बुधवार की रिपोर्ट में 58 और लोगों की वृद्धि हुई है. मार्च की शुरूआत के बाद यह पहली बार है कि यह संख्या 1,000 से ज्यादा हो गई है.

गवर्नर होचुल ने एक बयान में कहा, "जैसे ही हम नए साल के करीब पहुंच रहे हैं, यह बेहद जरूरी है कि हम महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में अपने बचाव को कम न होने दें."

साल 2020 में महामारी की शुरूआत के बाद से राज्य में कुल 59,336 कोरोना मौतें दर्ज की गई हैं.

न्यूयॉर्क राज्य के नेता जनवरी 2022 में मामलों में बढ़ोतरी को लेकर तैयारी कर रहे हैं.

होचुल ने कहा, "हमें लगता है कि न केवल हमारी पॉजिटिविटी दरों में, बल्कि हमारे अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों में इजाफा होने वाला है."

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 34,256,514 कोरोना टीके की खुराक दी गई है, जबकि 13,961,789 लोगों को वायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है.