मुस्लिम देश भारत के साथः कुवैत से फिर पहुंची राहत सामग्री

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मुस्लिम देश भारत के साथः कुवैत से फिर पहुंची राहत सामग्री
मुस्लिम देश भारत के साथः कुवैत से फिर पहुंची राहत सामग्री

 

आवाज द वाॅयस नई दिल्ली
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुस्लिम देशों के प्रति दोस्ताना रिश्ता इस कोरोना काल में बहुत काम आ रहा है. देश पर घंघोर ढंग से छाये कोरोना के साये से निपटने के लिए भारत को निरंतर मुस्लिम देशों से सहायता मिल रही है. इस क्रम में कुवैत की ओर से सहायता की एक बड़ी खेप आज फिर नई दिल्ली पहुंची.
 
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदमन बागची ने इस मौके पर कहा है कि कुवैत और भारत के बीच गहरी दोस्ती और हमारा भाईयों जैसे संबंध रहा है.बागची ने ही ट्विट कर जानकारी दी है कि कुवैत की ओर से आज सुबह राहत सामग्री लेकर एक हवाई जहाज नई दिल्ली पहुंचा.
 
इस राहत सामग्री में 282 ऑक्सीजन सिलेंडर, 60 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, वेंटिलेटर और चिकित्सा के अन्य सामान है.इससे पहले भी कुवैत से भारत को राहत सामग्री मिल चुकी है. जर्नमनी की ओर से भी राहत सामग्री की आपूर्ति की गई है, जबकि अमेरिका की ओर से अब तक कोरोना नियंत्रित करने वाले सामनों की चार खेप भारत पहुंच चुकी है.