लाहौरः जौहर टाउन में विस्फोट, 3 की मौत, 20 जख्मी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-06-2021
लाहौरः जौहर टाउन में विस्फोट, 2 की मौत, 17 जख्मी
लाहौरः जौहर टाउन में विस्फोट, 2 की मौत, 17 जख्मी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

लाहौर के जोहर टाउन इलाके में एक घर में विस्फोट हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. 20 अन्य घायल हो गए. इसमें पांच की हालत गंभीर है.लाहौर सीसीपीओ गुलाम महमूद डोगर ने कहा कि विस्फोट में 2 लोगों की मौत हुई और 20 अन्य घायल हुए हैं. 4की हालत गंभीर है.

बचाव सूत्रों के अनुसार विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के घरों के शीशे टूट गए. कुछ राहगीर भी इस विस्फोट में घायल हो गए.पाकिस्तान के जंग न्यूज के अनुसार, विस्फोट की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को जिन्ना अस्पताल पहुंचाया.

घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा.पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बजदार ने विस्फोट में घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने जिन्ना अस्पताल और अन्य अस्पतालों में इमरजेंसी लगाने का भी निर्देश दिया.याह्या, एमएस जिन्ना अस्पताल, लाहौर के मुताबिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष को सामान्य मरीजों से खाली करा लिया गया है.

उन्होंने बताया कि घायलों में 1 पुलिसकर्मी, 1 महिला और 2 बच्चे भी शामिल हैं. जलने से 4 घायलों की हालत गंभीर है.डॉ. याह्या ने कहा कि घायल पुलिस अधिकारी की हालत नाजुक है, जिसके लिए खून की व्यवस्था की गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की, जिसके कुछ ही देर बाद मोटरसाइकिल में विस्फोट हो गया.बचाव अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का तत्काल निर्धारण नहीं किया जा सकता है, लेकिन बम निरोधक दस्ते की रिपोर्ट विस्फोट की प्रकृति का निर्धारण करेगी.

डीसी लाहौर के मुताबिक, विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है.जोहर टाउन एक आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र है जहां अधिकांश कार शोरूम स्थित हैं विस्फोट ने दो या तीन इमारतों और कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. किसी को भी विस्फोट स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.पुलिस के मुताबिक सीटीडी और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं, सबूत जुटाए जा रहे हैं, विस्फोट की प्रकृति का जल्द ही पता चल जाएगा.

एसएसपी जांच मंसूर अमन ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और जगह-जगह मलबा बिखरा हुआ था.पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ यासमीन राशिद जिन्ना अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने विस्फोट में घायलों का निरीक्षण किया.

डॉ. यासमीन राशिद ने घायलों को अस्पताल में दी जा रही चिकित्सा सहायता की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए.जियो न्यूज से बात करते हुए प्रभावित मकान में रहने वाले ने बताया कि विस्फोट से पूरा घर तबाह हो गया.