नेपाल के डोटी जिला में भूकम्प के झटके से मकान गिरने से 6 की मौत, 5 घायल

Story by  एटीवी | Published by  onikamaheshwari | Date 09-11-2022
नेपाल के डोटी जिला में भूकम्प के झटके से मकान गिरने से 6 की मौत, 5 घायल
नेपाल के डोटी जिला में भूकम्प के झटके से मकान गिरने से 6 की मौत, 5 घायल

 

पंकज दास  /काठमांडू.

नेपाल के डोटी जिला में बीती देर रात को भूकम्प के झटके से एक मकान के गिरने की खबर है. करीब 2 बजकर 12 मिनट पर डोटी के खप्तड इलाके में 6.6 रेक्टर पैमाने का शक्तिशाली भूकम्प आने से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोगों के घायल होने की भी खबर है.
 
 
मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग शामिल है. गाउँपालिका अध्यक्ष राम प्रसाद उपाध्याय के अनुसार मरने वालों में पूर्वी चौकी गाउँपालिका–3 ठाडाँ गाउँ की भगवती बोहरा, सीता बोहरा, हर्क बोहरा, प्रेम बोहरा, तुलसी बोहरा और धनसरी बोहरा है.
 
 
भूकम्प में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और उद्धार कार्य के लिए नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस बल सहित रेस्कयू टीम पहुंच चुकी है. बीती रात करीब 9 बजे नेपाल के सुदूर पश्चिम जिला दीपायल में 5.7 रेक्टर स्केल का भूकम्प आया था. देर रात को 6.6 मैग्नीच्यूट का भूकम्प आने के बाद लगातार पराकम्प आने का क्रम जारी है.
 
 
भूकम्प के कारण खप्तड और आसपास के इलाकों के लोग रात भर खुले मैदान में रहने को मजबूर हैं.