इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों पर किया हमला

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 13-09-2021
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

 

गाजा. इजरायली लड़ाकू विमानों ने सोमवार को गाजा पट्टी में इस्लामिक हमास आंदोलन की सशस्त्र शाखा से संबंधित कई सैन्य चौकियों और सुविधा केंद्रों पर हमला किया, लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने उत्तरी, मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में पांच अलग-अलग सैन्य चौकियों पर लगातार तीसरे दिन हवा से जमीन पर मिसाइल दागी.

अज्ञात आतंकवादी 10सितंबर की रात से गाजा पट्टी से इजरायल की ओर रॉकेट दाग रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार इजरायल की ओर से तीन रॉकेट दागे गए और आखिरी रॉकेट रविवार रात को दागा गया, जिसमें कम से कम पांच इजरायली मामूली रूप से घायल हो गए थे.

पिछले तीन दिनों से जारी इजरायल की ओर से जारी इन हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.

हालांकि, एक इजरायली सेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी पर शासन करने वाला हमास रॉकेट हमलों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है.

हमास द्वारा संचालित अल-अक्सा टेलीविजन ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने इजरायली सेना के ड्रोन और लड़ाकू जेट विमानों की आवाज सुनी, और फिर आंदोलन से संबंधित सैन्य चौकियों पर हमले के बाद पूरे गाजा पट्टी में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई.

सूत्रों के अनुसार शनिवार और रविवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने उत्तरी और मध्य गाजा पट्टी में हमास की सैन्य चौकियों और सुविधा केंद्रों पर हमला किया, जिसमें कहा गया कि किसी के घायल होने या नुकसान की सूचना नहीं है.

इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार और रविवार को दो अलग-अलग बयानों में कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने उन चौकियों पर हमला किया, जिनका इस्तेमाल स्ट्रिप में हथियारों के कैश पर हमला करने के अलावा घर के बने रॉकेट बनाने के लिए किया जाता था.

प्रवक्ता ने कहा कि हमास, जो 2007 से पट्टी पर शासन कर रहा है, इजरायल में नागरिकों के खिलाफ किए गए किसी भी हमले के लिए जिम्मेदार है और इजरायल तुरंत जवाब देगा.