इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, 8 की मौत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 09-06-2021
इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, 8 की मौत
इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, 8 की मौत

 

बेरुत. मध्य और दक्षिणी सीरिया पर इजराइली हवाई हमले में सीरियाई जवानों के कम से कम आठ सदस्य और उनके सहयोगी मिलिशियामेन मारे गए हैं. डीपीए ने बताया कि ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मारे गए लोगों में राष्ट्रीय रक्षा बलों के सदस्य शामिल हैं.

इसमें कहा गया है कि आधी रात (2100 जीएमटी) में हुई इजराइली हमलों ने होम्स के ग्रामीण इलाकों में खिरबेट अल-तिन गांव के पूर्व की चौकियों पर हमला किया.

इसने आगे कहा कि डबा सैन्य हवाईअड्डे के पास विस्फोट हुआ.

आधिकारिक सीरियाई समाचार एजेंसी सना ने सबसे पहले बताया था कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने मंगलवार देर रात सीरिया में लक्ष्यों को निशाना बनाया.

एजेंसी ने सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि रॉकेट हमले देश के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में बिना किसी जानकारी के किए गए.

लेबनान के एक सुरक्षा सूत्र के अनुसार, इजरायली विमानों ने लेबनानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल दमिश्क के दक्षिण में भी लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए किया.

ऑब्जर्वेटरी ने पुष्टि की कि दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहरी इलाके में और साथ ही दमीर क्षेत्र में वायुसेना बटालियन के पास जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी.

इसमें कहा गया है कि हमा और लताकिया प्रांतों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई.

अभी तक इजरायल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

सीरिया में इजरायल के हमलों को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के मुख्य सहयोगियों में से एक ईरान को इस क्षेत्र में अपने सैन्य प्रभाव का निर्माण करने से रोकने के प्रयास के रूप में देखा गया है.