इजरायल ने यूएई में पहला राजदूत नियुक्त किया

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 26-07-2021
यूएई में इजरायल का दूतावास
यूएई में इजरायल का दूतावास

 

तेल अवीव. इजरायल ने पिछले साल एक नॉर्मलाइजेशन डील पर हस्ताक्षर के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपना पहला राजदूत नियुक्त किया है.

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी

इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड ने एक बयान में कहा कि उन्होंने एक अर्थशास्त्री और उद्योग, व्यापार और रोजगार मंत्रालय के पूर्व निदेशक अमीर हाइक को इस पद के लिए चुना है.

उन्होंने कहा, “हाइक के पास अर्थशास्त्र और पर्यटन के क्षेत्र में समृद्ध अनुभव और ज्ञान है. हाइक इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पुल स्थापित करने के लिए सही आदमी हैं.”

यह नियुक्ति जून में अबू धाबी में अपना दूतावास खोलने और जुलाई में तेल अवीव में यूएई द्वारा अपना दूतावास खोले जाने के बाद हुई है.

इजराइल और यूएई ने सितंबर 2020 में यूएस-ब्रोकरेड नॉर्मलाइजेशन डील पर हस्ताक्षर किए.