इस्लामाबाद में वैक्सीनेशन की बदइंतजामी, लोग दरवाजा तोड़ सेंटर में घुस गए

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-06-2021
हंगामे का दृश्य
हंगामे का दृश्य

 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन की कमी है. आज इस्लामाबाद में एफ-नाइन पार्क वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था फैल गई, जिससे लोग इस केंद्र का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए.

एफ-नाइन पार्क टीकाकरण केंद्र पर बड़ी संख्या में विदेश जाने वाले लोग पहुंचे. वहां नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी और बड़ी संख्या में नागरिक टीकाकरण का इंतजार कर रहे थे.

इसी दौरान पहले हम-पहले हम के चक्का में केंद्र में अफरा-तफरी मच गई.

टीकाकरण केंद्र में अफरा-तफरी के दौरान लोगों ने सेंटर का दरवाजा तोड़ डाला और अंदर घुस गए. जबकि दरवाजे का शीशा टूटने से दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए, जिसके बाद एफ-नाइन पार्क का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी इस्लामाबाद जईम जिया ने कहा कि विदेश जाने वालों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही थी और दूसरे शहरों से आने वालों के कारण भीड़ अचानक बढ़ गई, लेकिन एसओपी के तहत सभी लोगों को एक बार में सेंटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. लेकिन वे दरवाजा तोड़कर अंदर आ गए.