इंडोनेशियाः चाइनीज वैक्सीन लगवाने वाले दर्जनों डॉक्टर्ज कोरोना से पीड़ित

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 19-06-2021
जान के पड़ गए लाले
जान के पड़ गए लाले

 

जकार्ताः आबादी के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में कोरोना के खिलाफ चीनी वैक्सीन लगाने वाले दर्जनों डॉक्टर और पैरामेडिक्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के कडुस जिले में लगभग 350डॉक्टरों और पैरामेडिक्स को वैक्सीन की दो खुराक प्राप्त करने के बावजूद कोरोना हो गया है.

रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि टीका लगवाने के बावजूद कोरोना से पीड़ित ज्यादातर डॉक्टर और नर्स ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ डॉक्टरों और नर्सों में कोरोना के गंभीर लक्षण दिखे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक जिन 350डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ में कोरोना का पता चला था, उन्होंने जनवरी 2021में कोरोना की चीनी वैक्सीन ली थी. रिपोर्ट में विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि इंडोनेशिया में नए डेल्टा प्रकार के कोरोना के फैलने से डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना से पीड़ित होना पड़ा है.

अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि सायनोविक का टीका कोरोना डेल्टा सहित अन्य उभरती हुई नई ब्रिटिश और भारतीय प्रजातियों को प्रभावित करेगा या नहीं. टीका लगाए जाने के बावजूद कोरोना संक्रमित होने के बाद इंडोनेशिया में चीनी वैक्सीन सिनोविक की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.