मुश्किल वक्त में पाकिस्तान को फिर याद आया भारत, मांगे 71 लाख मच्छरदानी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
मुश्किल वक्त में पाकिस्तान को फिर याद आई भारत, मांगे 71 लाख मच्छरदानी, जानिए क्यों
मुश्किल वक्त में पाकिस्तान को फिर याद आई भारत, मांगे 71 लाख मच्छरदानी, जानिए क्यों

 

आवाज द वॉयस /इस्लामाबाद

बाढ़ और आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. देश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मलेरिया जैसी बाढ़ जनित बीमारियों के खतरे से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान को एक बार फिर भारत की याद आई है.
 
अब पाकिस्तान मलेरिया के कहर से निपटने के लिए भारत की मदद का इंतजार कर रहा है. आलम यह है कि पाकिस्तान में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी तक नहीं है.
 
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने एक ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान में मलेरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से भारत से मच्छरदानी खरीदने की अनुमति मांगी है.
 
पाकिस्तान के 26 जिलों में 71 लाख मच्छरदानी की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित प्रांत सिंध और बलूचिस्तान में पिछले दो महीनों में दो लाख लोग मलेरिया से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 22 प्रतिशत मामले प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम प्रकार के हैं.
 
यह बयान पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा भारत से सहायता आपूर्ति स्वीकार करने से इनकार करने के बाद आया है, क्योंकि पाकिस्तान अपनी वैश्विक छवि बनाने में व्यस्त है. इसलिए उन्होंने बांग्लादेश से मदद लेने से इनकार कर दिया है.
 
पाकिस्तान को लगता है कि इससे उसकी वैश्विक छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जो उसके पास पहले से है.जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से करीब तीन करोड़ लोग प्रभावित हैं.
 
पाकिस्तान में आई बाढ़ से अब तक 1159 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 12 हजार लोग घायल हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई, 19 लाख लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए. इस भयानक प्राकृतिक आपदा में 9 लाख जानवरों की मौत हो चुकी है.