इमरान के नए पाकिस्तान का मतलब रिकाॅर्ड तोड़ महंगाई: बिलावल भुट्टो

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 12-01-2022
इमरान के नए पाकिस्तान का मतलब रिकाॅर्ड तोड़ महंगाई: बिलावल भुट्टो
इमरान के नए पाकिस्तान का मतलब रिकाॅर्ड तोड़ महंगाई: बिलावल भुट्टो

 

आवाज द वाॅयस /इस्लामाबाद
   
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने मिनी बजट को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि इमरान खान की सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.नए पाकिस्तान का मतलब कमर  तोड़ महंगाई है.
 
बुधवार को नेशनल असेंबली में बोलते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि अगर शाहबाज शरीफ और आसिफ जरदारी की बात मानी जाती तो सरकार को फायदा होता.
इस बारे में बुधवार को बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमने 2019 में विपक्ष के नेता को इकॉनमी चार्टर की पेशकश की. राष्ट्रपति जरदारी ने अर्थव्यवस्था की पेशकश की.‘‘ उस समय आपने मना कर दिया, फिर आपने अकेले ही निर्णय लिया.‘‘
 
बिलावल भुट्टो ने आगे कहा कि जब सरकार आईएमएफ के साथ डील करती है तो वह पार्टी नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करती है.
लेकिन अपनी जिद, अहंकार, पसंद-नापसंद की वजह से आपने आम आदमी की जेब-पेट लूट ली. नए मंत्री के साथ नया बजट पेश किया. तब भी आपका आर्थिक प्रदर्शन दिखाई दे रहा था.
 
पीपीपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि ‘‘हमने पाकिस्तान के इतिहास में ऐसे कम संकेतक कभी नहीं देखे जो नकारात्मक स्थिति में चले गए.‘‘