इमरान खान ने दुबई में 14 करोड़ के तोहफे दुबई में बेच दिएः शहबाज शरीफ

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-04-2022
इमरान खान ने दुबई में 14 करोड़ के तोहफे दुबई में बेच दिएः शहबाज शरीफ
इमरान खान ने दुबई में 14 करोड़ के तोहफे दुबई में बेच दिएः शहबाज शरीफ

 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को अपने पूर्ववर्ती इमरान खान पर दुबई में 14 करोड़ पीकेआर के तोशाखाना उपहार बेचने का आरोप लगाया.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम शहबाज ने एक दिन पहले संघीय राजधानी में आयोजित इफ्तार के दौरान पत्रकारों को बताया, ‘‘इमरान खान ने दुबई में इन उपहारों को 14 करोड़ रुपये में बेचा.’’

उन्होंने कहा कि महंगे उपहारों में हीरे के आभूषण सेट, कंगन और कलाई घड़ी शामिल हैं.

शहबाज का रहस्योद्घाटन इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में दायर तोशाखाना के विवरण की मांग वाली एक याचिका के संबंध में एक सवाल के जवाब में आया, जिस पर तत्कालीन पीएम इमरान खान ने टिप्पणी की थी कि आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के अनुसार विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता है.

इस बीच, एक पूर्व संघीय मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने, पीएम शहबाज शरीफ के बयान का खंडन करते हुए कहा कि नया प्रधानमंत्री ‘‘इमरान खान पर कीचड़ उछाल रहा है.’’

कानून के अनुसार, जब भी किसी राज्य के मुखिया को दूसरे राज्य या देश से कोई उपहार मिलता है, तो उसे तोशाखाना को देना होता है. यदि वे उपहार रखना चाहते हैं, तो उन्हें उसके मूल्य के बराबर राशि का भुगतान करना होगा, जो एक नीलामी के माध्यम से तय किया जाता है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ये उपहार या तो तोशाखाना में जमा रहते हैं या इनकी नीलामी की जा सकती है और इसके माध्यम से अर्जित धन को राष्ट्रीय खजाने में जमा किया जाना है.