हा लॉन्ग बे (वियतनाम)
वियतनाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल हा लॉन्ग बे में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। अचानक आए भीषण तूफान के कारण पर्यटकों से भरी एक नौका पलट गई, जिसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया और स्थानीय समाचार एजेंसियों ने यह जानकारी दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वंडर सी’ नाम की इस नौका में 48 पर्यटक और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे। यह नौका हा लॉन्ग बे के दर्शनीय स्थलों की सैर पर निकली थी।
स्थानीय अखबार वीएनएक्सप्रेस ने बताया कि बचावकर्मियों ने तेज़ रफ्तार से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 लोगों को जिंदा बाहर निकाला है।
बचाए गए लोगों में 14 साल का एक लड़का भी शामिल है, जिसे नाव पलटने के चार घंटे बाद मलबे से सुरक्षित निकाला गया।
तेज हवाओं और अचानक आए तूफान को इस दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शवों की तलाश अब भी जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
समाचार पत्र ने बताया कि अधिकांश पर्यटक हनोई से आए थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे।
राष्ट्रीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि ‘विफा’ नामक उष्णकटिबंधीय तूफान अगले हफ्ते वियतनाम के उत्तरी हिस्से से टकरा सकता है। हा लॉन्ग बे का तट भी इसके दायरे में आने की संभावना है।