G20 Summit 2022: पीएम मोदी ने बाली जी20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से की बातचीत, शेयर की तस्वीरें

Story by  एटीवी | Published by  onikamaheshwari | Date 15-11-2022
G20 Summit 2022:  पीएम मोदी ने बाली जी20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से की बातचीत, शेयर की तस्वीरें
G20 Summit 2022: पीएम मोदी ने बाली जी20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से की बातचीत, शेयर की तस्वीरें

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 
 
G20 समिट के लिए इंडोनेशिया की राजधानी बाली में मौजूद भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच मुलाकात हुई. बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एनएसए अजीत डोभाल व विदेश मंत्री एस जयशंकर व जी-20 शेरपा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद हैं. समिट के पहले दिन दोनों शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे से बातचीत की. यह जानकारी भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को दी गई है.

 
ऋषि सुनक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बाली पहुंचने के बाद ट्वीट किया गया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापानी पीएम किशिदा से हाथ मिलाते ब्रिटिश पीएम की तस्वीर को ट्वीट किया गया है. जी-20 शिखर वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक वार्ता हुई. बता दें, सुनक ने हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है. साथ ही ट्रूडो व किशिदा से मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की गई है. इसमें यह भी लिखा है, 'वैश्विक आर्थिक समस्या से निपटने के लिए आगामी दिनों में कुछ और वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकातें होंगी.'
 
 
बाली में हो रहा 17 वां G20 समिट
 
प्रधानमंत्री मोदी  17वें G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी बाली में हैं. यह समिट बाली के केम्पिसंकी होटल में आयोजित किया गया है. दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच G20 है. G20 का मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया है. इस शक्तिशाली समूह की अध्यक्षता 1 दिसंबर को भारत अध्यक्षता ग्रहण करने वाला है.
 
 
पांच बैंकों ने सीमा पार लेनदेन समझौते पर किए हस्ताक्षर
 
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बैंक इंडोनेशिया, बैंक नेगारा मलेशिया, बैंगको सेंट्रल एनजी फिलिपींस, सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण और बैंक ऑफ थाईलैंड ने सीमा पार भुगतान पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
 
एक बयान में कहा गया कि यह समझौता ज्ञापन सीमा पार व्यापार, निवेश, वित्तीय मदद, पर्यटन जैसी अन्य आर्थिक गतिविधियों की सुविधा प्रदान करता है. इसके साथ ही यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए यह विशेष रूप से फायदेमंद है. 
 
पीएम मोदी व नीदरलैंड के पीएम के बीच बातचीत
 
जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन वैश्विक नेताओं के लिए विविध मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान करने के अद्भुत अवसर है. 
 
पूरे जोश के साथ मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन व प्रधानमंत्री मोदी 
 
बाली में G20 समिट का आगाज हो चुका है. वहां पहुंचे विभिन्न देश के प्रमुखों की आपसी मुलाकात जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इन दोनों शीर्ष नेताओं की तस्वीर को ट्वीट किया गया है जिसमें बाइडन व मोदी जोश के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.
 
 
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से भी पीएम मोदी ने की मुलाकात 
 
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी हुई है. रविवार रात बाली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ. इसके बाद समिट के लिए होटल पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने किया. वहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'बाली में भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया, इसके लिए आभार.'