शहबाज शरीफ की तौहीन करने पर पांच पाकिस्तानी गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-04-2022
शहबाज शरीफ की तौहीन करने पर पांच पाकिस्तानी गिरफ्तार
शहबाज शरीफ की तौहीन करने पर पांच पाकिस्तानी गिरफ्तार

 

रियाद. पुलिस ने सऊदी अरब के मदीना में मस्जिद-ए-नबावी (पीबीयूएच) में पीएम शहबाज शरीफ के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को ‘अपमान’ करने के आरोप में पांच पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया.

जियो टीवी ने सऊदी प्रकाशन सऊदी गजट का हवाला देते हुए बताया कि मदीना पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद संदिग्धों को सक्षम अधिकारियों के पास भेजा गया है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनके कार्य जगह की पवित्रता के विपरीत हैं और आगंतुकों और उपासकों की सुरक्षा को प्रभावित करते हैं.’’

गुरुवार को कथित तौर पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ नारेबाजी कर मस्जिद-ए-नबवी की पवित्रता का उल्लंघन किया.

इससे पहले दिन में, इस्लामाबाद में सऊदी अरब दूतावास में सूचना निदेशक ने पाकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि इस मामले में एक जांच शुरू की गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वायरल वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें सैकड़ों तीर्थयात्रियों को ‘चोर चोर’ के नारे लगाते हुए दिखाया गया है. जबकि प्रतिनिधिमंडल को मस्जिद-ए-नबवी में अपना रास्ता बनाते हुए देखा गया.

एक वीडियो में, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती को अन्य लोगों के साथ देखा गया था.

पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक औरंगजेब ने परोक्ष रूप से अपदस्थ इमरान खान को विरोध के लिए जिम्मेदार ठहराया.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने औरंगजेब के हवाले से कहा, ‘‘मैं इस पवित्र भूमि पर ‘इस व्यक्ति’ का नाम नहीं लूंगी, क्योंकि मैं इस जमीन का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहती, लेकिन उसने पाकिस्तानी, समाज को नष्ट कर दिया है.’’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब के अपने पहले तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सऊदी दौरे पर उनके साथ दर्जनों अधिकारी और राजनीतिक नेता आए हैं.

ट्विटर पर लेते हुए और वीडियो को साझा करते हुए, एक नेटिजन ने लिखा, ‘‘गर्वित पाकिस्तानी, कृपया यह देखकर प्रसन्न हो जाएं कि सऊदी अरब में हमारे पीएम और उनके पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) अपराधियों के गिरोह का कितना शानदार स्वागत हुआ है.’’

एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता, मुहम्मद इब्राहिम काजी ने कहा कि सऊदी अरब के नागरिक अपदस्थ पीएम इमरान खान को बुला रहे हैं. काजी ने कहा, ‘‘सऊदी अरब के नागरिक अपदस्थ पीएम इमरान खान को मदीना में पैगंबर की मस्जिद में नैतिक अश्लीलता का निर्यात करने के लिए बुला रहे हैं. वे राज्य के कानूनों का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तानियों की भी निंदा कर रहे हैं.’’

शरीफ ने 11 अप्रैल को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब उनके पूर्ववर्ती इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव में बाहर कर दिया गया था.