कुर्रम में अफगानिस्तान की ओर से की गोलीबारी में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-02-2022
कुर्रम में अफगानिस्तान की ओर से की गोलीबारी में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए
कुर्रम में अफगानिस्तान की ओर से की गोलीबारी में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
पाकिस्तान के धन पर पलने वाले आतंकवादी अब इसपर ही हमला करने लगे हैं. एक बार फिर ऐसी घटना सामने आई है.पाकिस्तानी सेना का कहना है कि अफगानिस्तान के आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी सैनिकों पर गोलियां चलाईं, जिसमें पांच सैनिक मारे गए.
 
आर्मी पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकियों को उचित तरीके से जवाब दिया है. हमारी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है.‘‘
 
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने पाकिस्तान-अफगान सीमा पर कुर्रम जिले में सुरक्षा बलों पर हमले की निंदा की है.उन्होंने कहा,‘‘सुरक्षा बलों की भावना बलिदान के लिए एक श्रद्धांजलि है.‘‘
 
उधर,तालिबान सरकार ने सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों को रोकने का वादा किया है.गोलीबारी में मारे गए लोगों में कराची के लांस नायक अजब नूर, सिपाही जियाउल्लाह खान (लक्की मारवत), समीरुल्ला खान (बन्नू), नाहीद इकबाल (करक) और साजिद अली (बहावलनगर) शामिल हैं.‘
 
आईएसपीआर की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादियों द्वारा अफगान क्षेत्र के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है. उम्मीद करता है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार भविष्य में पाकिस्तान के खिलाफ और कार्रवाई करेगी.‘‘ हम इसकी अनुमति नहीं देंगे.
 
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सेना अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.‘‘