ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से हुई पहली मौत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 13-12-2021
ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से हुई पहली मौत
ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से हुई पहली मौत

 

लंदन. ब्रिटेन में एक नए तरह के कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से मौत का पहला मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी पुष्टि की है. रोगी ओमिक्रोन वेरिएंट से पीड़ित पाया गया था.

बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘यह बहुत तेजी से फैल रहा है. हमने ऐसा कभी नहीं देखा.’ जॉनसन ने कहा कि उनका संक्रमण हर दूसरे या तीसरे दिन दोगुना हो रहा है. इसका मतलब है कि हम संक्रमण की आंधी का सामना कर रहे हैं.

यूके के स्वास्थ्य सचिव साजिद जावेद ने कहा है कि क्रिसमस के दौरान मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

रोजाना 500,000 से अधिक मामले सामने आ सकते हैं. सभी वयस्कों के लिए टीके की दो खुराक की तुलना में तीसरी खुराक लेना बेहतर है.