भारत के विरूद्ध आग उगले वाले पाकिस्तान के सांसद एवं जाने-माने टीवी एंकर डॉ आमिर लियाकत का निधन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-06-2022
भारत के विरूद्ध आग उगले वाले पाकिस्तान के सांसद एवं जाने-माने टीवी एंकर डॉ आमिर लियाकत का निधन
भारत के विरूद्ध आग उगले वाले पाकिस्तान के सांसद एवं जाने-माने टीवी एंकर डॉ आमिर लियाकत का निधन

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
 
इमरान खान को पाकिस्तान की हुकूमत से बाहर करने में अहम किरदार निभाने और हमेशा भारत विरोधी रूख अपनाने वाले देश केप्रमुख टीवी होस्ट और पीटीआई नेशनल असेंबली के सदस्य डॉ आमिर लियाकत हुसैन का निधन हो गया.

कराची के आगा खान अस्पताल ने गुरुवार को आमिर लियाकत हुसैन की मौत की पुष्टि की, लेकिन मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है. आमिर लियाक निजी जिंदगी और परिवारिक जीवन को लेकर भी हमेशा विवादों में रहे.
 
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने आमिर लियाकत हुसैन के निधन की खबर के बाद शुक्रवार शाम 5 बजे तक के लिए संसद की कार्रवाई स्थगित कर दी है.डीआईजी ईस्ट मुकद्दस हैदर ने बताया कि आमिर लियाकत की अस्पताल ले जाने से आधे घंटे पहले मौत हो गई.
 
उन्होंने कहा कि आमिर लियाकत का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. उनके शरीर पर कोई निशान नहीं ह. घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं.आमिर लियाकत हुसैन ने अपने करियर की शुरुआत एक निजी पाकिस्तानी टीवी चैनल पर एक धार्मिक कार्यक्रम से की थी.
 
वह कराची में राजनीतिक स्तर पर भी लोकप्रिय रहे और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के टिकट पर विधानसभा के सदस्य चुने गए.बाद में उन्होंने एमक्यूएम छोड़ दिया और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में शामिल हो गए और नेशनल असेंबली के सदस्य चुने गए.
 
आमिर लियाकत हाल ही में अपनी तीसरी शादी और फिर तलाक के बाद चर्चा में थे.आमिर लियाकत हुसैन ने अपनी दूसरी पत्नी आमिर से अलग होने के बाद इसी साल फरवरी में तीसरी बार लोधरान निवासी 18 वर्षीय दानिया बीबी से शादी की थी.
 
शादी के तीन महीने बाद ही दानिया बीबी ने अलग होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.डॉ आमिर लियाकत हुसैन इस स्थिति से निराश थे और उन्होंने देश छोड़ने की घोषणा की थी. आमिर पाकिस्तान के बोल टीवी चैनल पर भारत विरोधी कार्यक्रम प्रसारित किया करते थे.