मस्जिद-उल-हरम में इफ्तार पर 20 टन खजूर का वितरण

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 04-04-2022
मस्जिद-उल-हरम में इफ्तार पर 20 टन खजूर का वितरण
मस्जिद-उल-हरम में इफ्तार पर 20 टन खजूर का वितरण

 

मक्का. सऊदी अरब में दो पवित्र मस्जिदों के प्रशासन ने रमजान के पहले दिन मस्जिद अल-हरम में 20 टन खजूर बांटे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन की सहायक कंपनी इफ्तार के प्रभारी इब्राहिम अल-हाजिली ने कहा कि इस साल मस्जिद अल-हरम के अंदर और बाहर इफ्तार रूमाल के लिए 2,000 से अधिक परमिट जारी किए गए हैं.

इब्राहिम अल-हाजिली ने कहा कि मस्जिद-उल-हरम के तीर्थयात्रियों के बीच बिना किसी देरी के बीस टन खजूर का वितरण किया गया है. प्रशासन ने कच्चे खजूर इफ्तार दस्तीर खान को देने पर रोक लगा दी है. मस्जिद-उल-हरम में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है.

कोरोना महामारी के चलते मस्जिद-उल-हरम और मस्जिद-ए-नबावी में इफ्तार दस्तीर खान पर 2 साल का प्रतिबंध लगा था, जिसे इस साल हटा लिया गया है.

मस्जिद-उल-हरम के प्रशासन ने इफ्तार दस्तीर खान को लेकर कई नियम जारी किए हैं.

इनके तहत इफ्तार के लिए इफ्तार के रूमाल पर तारीखें लगाई जाएंगी, लेकिन उन्हें एक्सपोज करना जरूरी होगा.