दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के कार्यक्रम पर लगाई रोक

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 30-07-2022
दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के कार्यक्रम पर लगाई रोक
दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के कार्यक्रम पर लगाई रोक

 

नई दिल्ली. विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का दिल्ली में आज होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. पीएफआई आज राजधानी के झंडेवालान में जनसभा करने वाला था. झंडेवालान के अंबेडकर भवन में दोपहर 2.30 बजे कार्यक्रम शुरू होना था, लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम को रोक दिया है. विश्व हिंदू परिषद ने पीएफआई कार्यक्रम को रोकने की मांग की थी. इस कार्यक्रम के विरोध में विहिप ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था. पत्र में पीएफआई के कार्यक्रम को तत्काल बंद करने की मांग की गई थी.

कार्यक्रम को रोकने के बाद पीएफआई ने कहा कि संगठन की ओर से आज दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के शाहीन बाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. आपको बता दें कि पीएफआई संगठन पर आतंकी घटनाओं, कई दंगों और हत्याओं का आरोप लगा है. दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगों में पुलिस ने पीएफआई का नाम लिया है.

इतना ही नहीं, राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या हो या महाराष्ट्र के अमरावती में अमिश कोल्हे की निर्मम हत्या के पीछे भी पीएफआई का हाथ बताया जाता है. हाल के दिनों में बिहार में पीएफआई से जुड़े लोगों को आतंकवाद मॉड्यूल के तहत गिरफ्तार किया गया है.

एनआईए ने बांका में पीएफआई से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. पटना आतंकी मॉड्यूल मामले में एनआईए ने 28 जुलाई को दरभंगा में तीन संदिग्धों नूरुद्दीन, सनाउल्लाह और मुस्तकीम के घर पर छापेमारी की थी.

कथित तौर पर ये तीनों पीएफआई के सक्रिय सदस्य हैं. उसके बाद बांका में गिरफ्तारियां की गईं. आरोपी नूरुद्दीन को हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह पटना जेल में बंद है. सनाउल्लाह और माजिद फरार हैं.