कोरोनाः ईरान में ‘आगे मुश्किल भरे दिनों’ की चेतावनी जारी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 03-04-2021
ईरान में कोरोना लगातार बढ़ रहा है
ईरान में कोरोना लगातार बढ़ रहा है

 

तेहरान. ईरान के स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा मंत्री सईद नमाकी ने कोविड-19 महामारी के कारण देश के लिए ‘आगे मुश्किल भरे दिनों’ की चेतावनी दी है. देश में पिछले 24 घंटों में 117 लोगों की कोविड से मौत हुई हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नमाकी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हमने कहा है कि अगर लोग हमारी सलाह को नहीं सुनते हैं, तो हम आगे और मुश्किल वसंत देखेंगे.”

मंत्री ने पिछले 14 महीनों से कोविड के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे देश के मेडिकल स्टाफ की देखभाल करने की आवश्यकता पर बल दिया.

उन्होंने ईरान के लिए पर्यटन अर्थव्यवस्था के महत्व को रेखांकित किया और महामारी से निपटने के आर्थिक लागत की चेतावनी दी.

नमाकी ने यह भी कहा कि अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

नई 117 मौतें इस साल की शुरूआत के बाद से सबसे अधिक एक दिन में हुई मौतें हैं.

मरने वालों की संख्या बढ़कर 62,876 हो गई है, जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,908,974 हो गई है.

ईरान ने 19 फरवरी, 2020 को कोविड-19 के अपने पहले मामले की घोषणा की थी.