पाकिस्तान में कोरोनाः स्थिति बिगड़ी, दो दिन कारोबार रहेगा बंद, 12 देशों की हवाई यात्रा पर भी रोक

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 22-03-2021
पाकिस्तान में कोरोनाः स्थिति बिगड़ी, दो दिन कारोबार रहेगा बंद, 12 देशों की हवाई यात्रा पर भी रोक
पाकिस्तान में कोरोनाः स्थिति बिगड़ी, दो दिन कारोबार रहेगा बंद, 12 देशों की हवाई यात्रा पर भी रोक

 

नई दिल्ली  / इस्लामाबाद. पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना को लेकर स्थिति बिगड़ गई. कहीं हालात हाथ से निकल न जाएं, इसके लिए इमरान खान सरकार ने शिक्षण संस्थान सहित सप्ताह मंें दो दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश दिए हैं. इस बीच पाकिस्तान सरकार ने 12 देशों की हवाई सफर पर भी पाबंदी लगा दी है.
 
इमरान खान सरकार में दूसरे नंबर पर माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री शेख रशीद अहमद ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने देश की जनता को कोरोना की तीसरी लहर फैलने को लेकर अगाह किया है.शेख रशीद ने वीडियो संदेश में कहा-‘मुल्क में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है. हम सब का फर्ज है किलकर कोरोना से लड़ें. व्यापारी बंधु सप्ताह में दो दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. हिदायतों का पालन करें.’
 
उन्हांने पाकिस्तान की राजधानी इस्लाबाद में धारा 144 लगाए जाने की भी जानकारी दी. साथ ही चेतावनी दी है, ‘‘यदि इसका कोई उलंघन करता पाया गया तो उसपर जुर्मा लगाने से लेकर जेल भी भेजा जा सकता है’’.
 
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार ‘डान’ के अनुसार, पिछले 11 मार्च से कोरोना के नए मामले में तेजी आई है. पिछले चैबीस घंटे में 20 करोड़ की आबादी वाले इस मुल्क में कोरोना के 3,669 नए मामले रिकार्ड किए गए. अब तक पाकिस्तान में 630,471 कोरोना के कन्र्फ केस आ चुके हैं. तीसरी लहर में कोरोना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया.
 
फिल्हाल दोनों होम कोरंटीन हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.  इसके साथ  पाकिस्तान में एक सप्ताह के लिए शिक्षण संस्थान बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है.
 
इस बीच पाकिस्तान में 12 देशों की हवाई सफर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ‘डान’ की एक खबर के अनुसार, पाकिस्तान सिविल एविएशन अथाॅरिटी ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ब्राजिल, दक्षिण अफ्रीका,घाना, म्यांमार,श्रीलंका, सिंगापुर सहित 12 देशों के लिए हवाई सफर करने पर रोक लगा दी है. केंद्रीय मंत्री शेख रशीद ने कोरोना के बढ़ते मामले पर चिंता जाहिर की है.