कोरोना प्रभावः मस्जिद अल हरम में रोबोट से जमजम का वितरण शुरू

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 11-01-2022
कोरोना प्रभावः मस्जिद अल हरम में रोबोट से जमजम का वितरण शुरू
कोरोना प्रभावः मस्जिद अल हरम में रोबोट से जमजम का वितरण शुरू

 

रियाद. मक्का की दो पवित्र दरगाहों के प्रशासन ने रोबोट के जरिए जमजम के पानी की बोतलें बांटना शुरू कर दिया है.

अरब मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के माहौल में स्मार्ट रोबोट तकनीक बेहद अहम और सुरक्षित तरीका है.

बिना मानवीय सहायता के जमजम के पानी के वितरण के लिए धन्यवाद, श्रमिकों को भी वायरस से बचाया जाता है और आगंतुकों को भी सुरक्षित किया जाता है.

याद रहे कि हज सीजन के अलावा रोजाना हजारों बोतल जमजम के पानी का वितरण किया जाता है.