ब्लिंकेन की यात्रा से चीन तड़पा, चीनी पीएम ने किया देउवा को फोन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
शेरबहादुर देउवा
शेरबहादुर देउवा

 

पंकज दास / काठमांडू

चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा को आज फोन पर बधाई देते हुए चीन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बीआरआई को आगे बढाने की बात कही है.

ली ने देउवा को शपथ ग्रहण के एक सप्ताह बाद फोन किया है.

चाईनीज प्रधानमंत्री का फोन देउवा को ऐसे समय आया है, जब अमेरिका नेपाल सरकार पर मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन (एमसीसी) को पारित करने के लिए दबाब बना रहा है.

मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भारत भ्रमण पर पहुंचते ही नेपाल के प्रधानमंत्री देउवा को फोन कर एमसीसी संबंधी विधेयक को संसद से जल्द से जल्द पारित करने का दबाब डाला था.

अमेरिकी विदेश मंत्री के फोन आने के अगले ही दिन चाईनीज प्रधानमंत्री का देउवा को फोन आने का मतलब स्पष्ट है कि चीन नहीं चाहता कि नेपाल एमसीसी के पक्ष में रहे और इसके विपरीत अमेरिका चाहता है कि नेपाल बीआरआई के चंगुल में ना फंसे.