चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल के बाद लॉन्च किया नया सैटेलाइट

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 20-11-2021
चीन ने लॉन्च किया नया सैटेलाइट
चीन ने लॉन्च किया नया सैटेलाइट

 

ताइयुआन. चीन ने शनिवार को शांक्सी के उत्तरी प्रांत में ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से एक नया उपग्रह लॉन्च किया है.

चीन ने नया उपग्रह हाइपरसोनिक मिसाइल के ठीक बाद लांच किया है.

चीन पर अमेरिका ने आरोप लगाया है कि चीन ने पिछले दिनों हाइपरसोनिक मिसाइल लांच की है. इस मिसाइल की गति आवाज की गति से पांच गुना ज्यादा यानि 5मैक थी.

अमेरिका के अधिकारी ने आशंका जताई है कि चीन कभी भी अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है.

जबकि चीन का कहना है कि उसने हाइपरसोनिक मिसाइल नहीं, बल्कि रीयूजेबल रॉकेट का टैस्ट किया था.

चीन में गाओफेन-11 03उपग्रह को लॉन्ग मार्च-4बी रॉकेट द्वारा सुबह 9.51बजे (बीजिंग समय) लॉन्च किया गया और जो सफलतापूर्वक कक्षा में प्रवेश कर गया है.

इस लॉन्च ने लॉन्ग मार्च सीरीज कैरियर रॉकेट्स के लिए 397वें मिशन को चिह्न्ति किया.