कनाडा की फेडरल कोर्ट ने कहा, जासूसी में शामिल है चीनी एजेंसी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
कनाडा की फेडरल कोर्ट ने कहा, जासूसी में शामिल है चीनी एजेंसी
कनाडा की फेडरल कोर्ट ने कहा, जासूसी में शामिल है चीनी एजेंसी

 

ओटावा. कनाडा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सरकार के प्रवासी चीनी मामलों के कार्यालय (ओसीएओ) ने जासूसी में शामिल होकर ‘कनाडा के हितों को नुकसान’ पहुंचाया है. 

नेशनल पोस्ट ने रिपोर्ट किया है कि फेडरल कोर्ट के जज जस्टिस वैनेसा रोचेस्टर ने न्यायिक समीक्षा में कहा कि यह निष्कर्ष निकालना उचित है कि अधिकारी के पास उपलब्ध सबूतों को देखते हुए ओसीएओ जासूसी में शामिल था.

अदालत एक चीनी दंपति को नागरिकता से वंचित करने को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसने चीन में ओसीएओ के लिए 20 साल तक काम किया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालत ने नागरिकता से इनकार को यह कहते हुए बरकरार रखा कि ‘अधिकारी के पास उपलब्ध सबूतों को देखते हुए’ यह उचित था.

ओसीएओ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग के अधीन एक एजेंसी है. संगठन चीनी प्रवासी के सदस्यों को सहायता प्रदान करने का दावा करता है.

बीजिंग में एक पूर्व राजनयिक और मैकडोनाल्ड-लॉरियर इंस्टीट्यूट के एक वरिष्ठ साथी चार्ल्स बर्टन का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी कनाडाई लोगों को प्रभावित करने और निगरानी करने के अपने लंबे समय के प्रयासों के बावजूद संगठन को सार्वजनिक रूप से बाहर नहीं किया गया है.

टोरंटो एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेसी इन चाइना के चेउक क्वान ने नेशनल पोस्ट के हवाले से कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि हम सवाल को टालना बंद कर दें और इस तथ्य का सामना करें कि इस देश में चीनी जासूसी और जासूसी और असंतुष्टों का उत्पीड़न है.’’

बर्टन ने कहा, ‘‘कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) दोनों ने सरकार को ऐसे चीनी संगठनों द्वारा हस्तक्षेप के बारे में सलाह दी है. लेकिन राजनेता दोनों देशों के बीच व्यापार को कम करने के डर से जानकारी को दबाते हैं.’’