दिल्ली के शाहीन बाग में पहुंचा बुलडोजर, निगम के अधिकारी भी मौजूद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-05-2022
दिल्ली के शाहीन बाग में पहुंचा बुलडोजर, निगम के अधिकारी भी मौजूद
दिल्ली के शाहीन बाग में पहुंचा बुलडोजर, निगम के अधिकारी भी मौजूद

 

नई दिल्ली.| दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर अब शाहीन बाग की ओर मुड़ गया है. निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने जा रहा है.

हालांकि एमसीडी को पुलिस से अपनी कार्रवाई के लिए इजाजत मिली है या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है. दरअसल बीते कई दिनों से पुलिस का साथ न मिल पाने के कारण एमसीडी बुलडोजर नहीं चला पा रही थी, लेकिन अब शाहीन बाग के एच ब्लॉक में बुलडोजर पहुंच गया है, साथ ही कुछ ट्रक भी पहुंचे हैं.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने कहा कि, हमारे कर्मचारी बुलडोजर और बाकी जरूरी सामान के साथ वहां पहुंच रहे हैं. हमने जो रोडमैप बनाया है, सब उसी हिसाब से चलेगा, हमें पुलिस फोर्स जरूर मिलेगी.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने के बाद दिल्ली के अन्य जगहों पर भी बुल्डोजर चलने लगा है. हालंकि इसपर सियासत भी हो रही है. दिल्ली कांग्रेस नेता परवेज आलम ने कहा कि नफरत का बुलडोजर जो चलाया जा रहा है, इसे हम होने नहीं देंगे, पिक एंड चूज की पॉलिसी नहीं चलेगी.

अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। जब वो निगम से जा रहे हैं यो यह करवाई की जा रही है. शाहीन बाग निगम पार्षद वाजिद खान ने बताया कि, अतिक्रमण के खिलाफ हम नहीं हैं. शाहीन बाग में हम निगम के अधिकारियों को बताएंगे कौन सा क्षेत्र किसके अधीन है और उनसे यह पूछेंगे भी कि कौनसा क्षेत्र अतिक्रमण का है ?a