ब्रिटेन की 'शाही' बहू मेगन मर्केल ने कहा, मेरे बेटे को त्वचा के रंग की वजह से नहीं मिली प्रिंस की उपाधि

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 08-03-2021
ओप्रा विनफ्री शो में मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी (फोटोः आइएएनएस)
ओप्रा विनफ्री शो में मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी (फोटोः आइएएनएस)

 

मेगन मार्कले और प्रिंस हैरी ने ओपरा विनफ्रे को दिए 90 मिनट के लंबे इंटरव्यू में ब्रिटिश राजघराने से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इसमें सबसे अहम है मेगन और हैरी के बेटे आर्ची को प्रिंस की उपाधि नहीं मिलने को लेकर. ओप्रा विनफ्री के इस बाबत सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस ख़बर से मुझे झटका लगा, क्योकि यह महज उपाधि नहीं, बल्कि उसकी सुरक्षा का सवाल भी है.

मेगन ने कहा, ''हमारे बेटे के पास कोई सुरक्षा नहीं है. साथ ही वह शाही परिवार का पहला ग़ैर-गोरा पोता है लेकिन उसे वह जगह नहीं दी गई, जो उस परिवार के बाक़ी नाती-पोतों को दी जाती है.''

मेगन ने कहा कि वो नियम जिसके तहत मेरे बेटे को 'प्रिंस या प्रिंसेज' की उपाधि मिलती वह नियम तब बदले गए, जब वह गर्भवती थीं. 

मेगन के मुताबिक, शाही परिवार को बच्चे के चमड़ी के रंग की चिंता थी. मेगन ने शो में कहा, ''जब मैं गर्भवती थी तो ये तय हुआ था कि कि उसे सुरक्षा मिलेगी या नहीं, उसे उपाधि नहीं मिलेगी और इसके अलावा इस बात को लेकर चिंताएं और बातचीत होती थीं कि जब वह पैदा होगा तो उसकी त्वचा का रंग कितना काला होगा.''

ससेक्स के ड्यूक और डचेज के इस सनसनीखेज साक्षात्कार से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है क्योंकि इससे शाही परिवार पर नस्लीय भेदभाव के परोक्ष आरोप लग रहे हैं. 

वैसे इस मौके पर उन्होंने डचेस ऑफ कैंब्रिज और प्रिंस विलियम्स की पत्नी केट मिडलटन के साथ बिताए समय के बारे में बताया. मेगन ने खुलासा किया कि जिन रिपोर्टों में यह कहा गया था कि उन्होंने मिडलटन को 'फ्लावर गर्ल ड्रेसेस' को लेकर रुलाया था, असल में यह झूठ था. मेगन ने विनफ्रे से कहा कि दरअसल इसका उलटा हुआ था.

उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटिश मीडिया में यही घटना उनके संबंधों को लेकर टर्निग पॉइंट बन गई.

मेगन ने कहा, "शादी के कुछ दिन पहले वह (केट) किसी बात को लेकर परेशान थी, हां, यह मुद्दा फ्लावर गर्ल ड्रेस से जुड़ा था और इसने मुझे रुला दिया था. इसने वाकई मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी. हालांकि , मुझे नहीं लगता कि इस मामले की गहराई में जाना उनके लिए ठीक होगा क्योंकि उन्होंने इसके लिए मुझसे माफी मांग ली थी और मैंने उन्हें माफ कर दिया है. आपको उस काम के लिए दोषी ठहराया जाए जो आपने किया ही ना हो..और वह आपके साथ हुआ हो तो ऐसी स्थिति से निपटना बहुत मुश्किल होता है. मैं यहां ऐसी कोई बात शेयर नहीं कर रही हूं जो केट के लिए अपमानजनक हो."

उन्होंने आगे कहा, "वैसे आमतौर पर यह सब बातें ऑन-रिकॉर्ड होती हैं और लोग इसे हास्यास्पद कहानी बताकर इसका खंडन भी कर देंगे. लेकिन, केट के मामले में ऐसा हुआ तो उन्होंने उसे नकारा नहीं. उन्होंने इसे स्वीकार किया कि शादी के बाद चीजें बिगड़ने लगीं. मुझे यह अहसास होने लगा कि न केवल मैं उपेक्षा का शिकार हो रही हूं और वे लोग परिवार के दूसरे सदस्यों का बचाव करने के लिए झूठ भी बोल रहे थे. वे मुझे और मेरे पति को बचाने के लिए सच नहीं बोलना चाहते थे."

(आइएएनएस इनपुट्स)